How to port Vodafone Idea Sim Online
आज के टेक्नोलॉजी की दुनिया मे हर किसी के पास एक Sim या उस से ज्यादा सिम होती ही है, ऐसे में कभी कभी हम को network या calling में बहुत परेशानी होने लगती है।
हम दूसरी सर्विस में जाना चाहते है जैसे कि अगर हम Vi में है तो (Jio , Airtel , Bsnl ) में जाना चाहते है, तो पहले हम को अपनी Sim को चेंज करना होता था और साथ मे नंबर को बदलना पड़ता था जिस से बहुत ज्यादा परेशानी का सामना ग्रहको को करना पड़ता था।
जिस को देखते हुए एक नई सर्विस को लॉन्च किया गया जिस के द्वारा आप अपने Number को बिना बदले आप किसी भी कम्पनी में जा सकते है, ओ भी आसान तरीको से।
दोस्तो आज हम बताने वाले है आप किस तरह से अपना नम्बर बिना बदले किसी भी कंपनी से किसी भी कम्पनी में जा सकते है। तो आइए जानते है कि कितना दिन और किस तरह अपने नम्बर को एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क में जा सकते है।
दोस्तो इस सर्विस को पोर्टबिलिटी (MNP) नाम दिया गया है, दोस्तो आप को पोर्ट के लिए आप जिस नेटवर्क में है उस मे आप को कम से कम 90 दिन पुराना होना चाहिए, और कोई बकाया नही होना चाहिए, तो आइए जानते है किस तरह पोर्ट कर पाएंगे।
Vi Network में (MNP) कैसे कराये?
1- सबसे पहले आप उस कम्पनी को चुने आप जिस कम्पनी में जाना चाहते है, (जैसे आप अगर Jio में है तो आप को Jio से जिस कम्पनी में जाना है उस को चुनना होगा (Vi , Bsnl , Airtel )
2- फिर आप को एक Sms करना होगा, जिस में आप को PORT लिख के एक स्पेस देना होना फिर अपना 10 अंको mobile नम्बर डालना होगा और 1900 पर Send करना होगा।
उदाहरण – आप को अपने SMS बॉक्स में (PORT 99****29) लिख कर भेजे, और फिर आप को PORT Out का एक कोड प्राप्त होगा, जो केवल 15 दिनों के लिए मान्य होगा।
3- आप अपने VI के निकटम स्टोर पर जाए और उन को बताना होगा कि आप अपना नम्बर पोर्ट करना चाहते है, ऑपरेट आप को पोर्ट इन का फॉर्म देगे जिस को भरना होगा, या तो आप का ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा, जिस में आप की सारी डिटेल होगी,
और साथ मे आप का पासोर्ट साइज का फोटो और id प्रूफ लेकर जाना होगा, एड्रेस प्रूफ के लिए आप अपना, फ़ोन बिल, रेंट अग्रीमेंट , 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट , या आधार कार्ड , जमा कर सकते है।
4- फिर आप का भरा फॉर्म ऑपरेटर कम्पनी को भेजेगा,
5- यदि आप Postped Subscriber है तो आप को पोर्टिंग फॉर्म के साथ CAAF द्वारा जारी अंतिम बिल की एक कॉपी जमा करनी होगी।
6- आप को पोर्ट का चार्ज 19 रुपये किया जा सकता है, जिस में आप को नई sim प्रदान की जाएगी,
7- डाकुमेंट जमा होने के बाद आप का लगभग 7 कार्य दिवस का समय लगता है , पोर्ट होने में, (साथ मे बता दे कि अगर आप कश्मीर, आसाम और पूर्वोत्तर से है तो आप का 15 दिनों का समय लग सकता है।
और आप को बता दे कि आप को कम्पनी की तरफ से Sms से बता दिया जाता है कि आप की SIM कब तक पोर्ट हो जाएगी।
8- दिए गए तिथि को आप Vi द्वारा प्राप्त नई Sim को अपने फ़ोन में लगाये , आप के पुराने सिम से नेटवर्क चला जायेगा , और आप का नया sim चालू कर दिया जाएगा।
9- फिर आप अपने आवश्कता अनुसार अपने Sim को रिचार्ज कर सकते है, नीचे दिए गए प्लान से चुन सकते है।
VI (Vodafone-Idea) में पोर्ट करने पर ध्यान देने योग्य बाते
- पोर्टिंग प्रक्रिया के दौरान आपके वर्तमान सिम की कोई सेवा बन्द नही होगी, डाउन टाइम लगभग 2 घंटे का होगा जो रात के दौरान होगा।
- सब्सक्राइबर अपने आवेदन को 24 घण्टे के अन्दर वापस ले सकते है, और अपनी पोर्टिंग को रोक सकते है।