Vi Giganet-IDEA VODAFONE All Recharge Plan Speed Test Info

दोस्तों आप सभी जानना चाहते हो VI GIGAnet के बारे में, आप बहुत जगह देखे होंगे VI की Ads को लेकिन सबसे पहले इस पोस्ट में जान लेते हैं VI क्या है और इसके रिचार्ज प्लान के बारे में भी?चलिए शुरू करते हैं, VI का जो logo हैं, इसको Vodafone और Idea ने मिलकर लॉन्च किया है ।

पिछले कई सालों से दोनों कंपनियां एक साथ मिलकर काम कर रही है । Jio को टक्कर देने के लिए 2020 में कंपनी ने एक साथ मिलकर काम करना शुरू कर दिया है । और एक नया Logo और Brand के साथ दोनों कंपनियां जुड़कर एक कंपनी हो गई है । और बहुत सारे Product Launched किया है इसमें से एक है VI GIGAnet

VI GIGAnet क्या है?

VI GIGAnet क्या है जान लेते हैं, ये एक New Network Product है, जो Idea और Vodafone ने मिलकर बनाया है, और यह अब कुछ नए Product Launched कर रहे हैं, उसका एक नतीजा है GIGAnet, GIGAnet को एडवांस फीचर के साथ लांच किया गया है ।

वि गिगनेट के बारे में यहां पर कुछ मुख्य बिंदु दिए गए है ध्यान से पढियेगा।

1) Idea और Vodafone ने डिजिटल अनुभव प्रदान करने के लिए 5G तैयार है । जिसका अर्थ है VI ने दुनिया की सबसे तेज स्पीड देने वाला 4G नेटवर्क की स्थापना की है ।
2) VI GIGAnet जो एक Artificial Intelligence Based तकनीक होगी ।
3) VI के अधिकारियों ने बताया देश के हर जगह आपको हाई क्वालिटी का नेटवर्क स्पीड देंगे । इसके जितने यूजर होंगे उतना ही ज्यादा स्पीड का नेटवर्क मिलेगा सभी को ।
4) VI GIGAnet Network 5G की Upgrade के लिए भी तैयार हैं ।
5) Users को Downloading और Uploading Speed बहुत ही बेहतर मिलेगी ।
6) Network Coverage Area पहले से बहुत ज्यादा रहेगा ।
7) Company ने Users का ध्यान रखते हुए एक VI App को भी Launch किया है ।
8) Users को सस्ते Plans भी दिए जाएंगे ।
9) VI का Sim Card Online भी मिल सकेगा ।
10) सबसे सस्ते प्लान्स के साथ-साथ सबसे अच्छा नेटवर्क सबसे अच्छे नेटवर्क के साथ-साथ सबसे अच्छा स्पीड भी है ।

VI GIGAnet Broadband क्या है?

VI GIGAnet Broadband पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों में ही सर्विस मिलेगी । इस Broadband Service की मदद से लोगों को High Speed Net की स्पीड उपलब्ध कराई जाएगी । वोडाफोन आइडिया कंपनी के मुताबिक यह एक अल्ट्रा हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा होगी जो कि बहुत ही सस्ते दामों में वितरित की जाएगी ।

कंपनी का दावा है VI GIGAnet Broadband को लगाने वाले लोगों को हाई स्पीड का इंटरनेट मिल सकेगा और वह बिना किसी परेशानी के कोई भी वीडियो देख सकेंगे, Vodafone-Idea दोनों कंपनियों ने मिलकर 28000 करोड रुपए का भारी-भरकम इन्वेस्टमेंट किया है ।

VI GIGAnet Broadband Launch Date?

VI ने दावा किया है मार्केट में broadband जल्दी से जल्दी लाने की कोशिश कर रही है । Vi Giganet lanuch करने का संभावित Date जून जुलाई 2021 बताई है । यह प्लान सभी की तुलना में बहुत सस्ते और फायदेमंद होंगे । हम भी जानते हैं कि आप VI GIGAnet Launch Date का बेसब्री से इंतजार कर रहे हो ।

VI GIGAnet Broadband Plans की कीमत?

VI GIGAnet Launch किया गया है और इस ब्रांड के तहत आपको सुपर फास्ट इंटरनेट देंगे । यहां आपको GIGAnet के बारे में सब कुछ जानकारी मिलेगी । कंपनी इस बारे में डिटेल में प्लान जल्द ही लांच करने की बात कही है । हो सकता है, आने वाले एक-दो महीनों के अंदर आपको इसके प्लान देखने को मिल जाए प्लान पहले से सस्ते होंगे । इससे उम्मीद है कि आपकी खुशी और इंतजार डबल हो गया होगा? ।

VI GIGAnet Speed Test क्या होगा?

वोडाफोन आइडिया अब अपने 3G यूजर्स को VI GIGAnet Network पर पहले से तेज 4G Data Speed उपलब्ध कराएगी । हाल ही में लांच Integrated 4G Network GIGAnet की ओर से Users को सबसे बेहतर Internet Connectivity के साथ सर्विस देने का लक्ष्य रखा है।

speed test of vi
speed test of vi

कंपनी ने बयान जारी करके कहा कि, वोडाफोन आइडिया अब अपने 3G यूजर्स को VI GIGAnet Network पर पहले से तेज 4G Based IOT Applications और Services पर अपग्रेड किया जाएगा । इस दौरान कंपनी के 2G ग्राहकों को इस अपग्रेडेशन से कोई प्रॉब्लम नहीं होगी ।

कंपनी यह सभी नए सब्सक्राइबर बढ़ाने और पुराने ग्राहक छोड़कर ना जाएं इसलिए यह बड़ा कदम उठा रही है । वोडाफोन आइडिया के मर्ज हो जाने से इसकी इंटरनेट की स्पीड बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी । लेकिन अभी हमारे एरियाज में इसकी स्पीड बाकी कंपनियों से बहुत ज्यादा अच्छी है । अब दोनों कंपनियां मर्ज हो जाने से बहुत सारी सर्विसेस अच्छी हो जाएगी ।

VI GIGAnet की शुरुआत कहां से होगी?

आपके शहर में VI GIGAnet पहुंचा या नहीं? जानीए, VI GIGAnet को कमर्शियल लांच किया जाएगा । VI GIGAnet के Broadband प्लान्स की शुरुआत ₹700 प्रति महीने से होगी । आप भी जान लीजिए कि आखिर आपके शहर में VI GIGAnet पहुंचा है या नहीं ।

जो ग्राहक इस ब्रॉडबैंड सर्विस लेना चाहते हैं, वो कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट myvi.com या फिर VI ™ Applications से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं । बता दे कि आज अगर आप भी VI GIGAnet का कनेक्शन लेना चाहते हैं, तो इसके लिए रजिस्ट्रेशन रिक्वेस्ट अप्रूव होनी चाहिए । हालांकि यूजर्स अपने एरिया में VI GIGAnet की उपलब्धता को चेक कर सकते हैं ।

ऐसा आप VI की हेल्पलाइन Costomer Care Number 198 पर कॉल करके भी पता कर सकते हैं । इस तरह आप भी जान सकते हो कि आखिर आपके शहर में VI GIGAnet की सर्विस की पहुंच है या नहीं ।

कंपनी के CEO मैं इसके बारे में बोलते हुए कहा था कि VI GIGAnet भारत के सभी मुख्य शहरों में मिलेगा । हालांकि शुरुआत में कंपनी कुछ चुनिंदा शहरों में ही सर्विस देंगी ।

वो शहर इस प्रकार है, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, भोपाल, लखनऊ, नागपुर, पुणे, इंदौर, जयपुर, हैदराबाद, सूरत, वडोदरा, चेन्नई, नोएडा, गाजियाबाद, भुवनेश्वर, वाराणसी, राजगढ़, प्रयागराज, बेंगलुरु, आगरा, मेरठ, विशाखापट्टनम, जमशेदपुर, हरिद्वार, गया, पटना, पोर्ट ब्लेयर, नासिक, चंडीगढ़, गुवाहाटी, इटानगर, इंफाल, गंगटोक, ऋषिकेश, मसूरी, जम्मू, श्रीनगर, बेलगाम, जबलपुर, रतलाम, मोहाली, पणजी, शामिल है । चरणबद्ध तरीके से VI GIGAnet की सर्विसेस 1,600 से शहरों में पहुंच जाएंगी ।

What is VI GIGAnet

सबसे पहले जानेंगे VI GIGAnet का Full Form VI = Vodafone-Idea
GIGAnet = Global Internet Governance Academic Network
यह हो गया इस का फुल फॉर्म चलिए जानते हैं इसके बारे में डिटेल में, VI यानी अभी तक हम इसे वोडाफोन आइडिया के नाम से जानते थे, अब वह दोनों एक होकर VI बन चुकी है । और उनकी ही एक सर्विस है GIGAnet । और इनकी एक 4G इंटीग्रेटेड नेटवर्क यानी GIGAnet को अपने यूजर्स के लिए लांच कर दिया गया है ।

यह रिकॉर्ड समय में पूरा किया जाने वाला सबसे बड़ा नेटवर्क एकीकरण और दुनिया में पहली बार अपनी तरह का स्पेक्ट्रम रिफार्मिंग एक्सरसाइज का परिणाम है ।

कंपनी ने कहा है कि, भारत का सबसे बड़ा AI संचालित। MI – MIMO साइट्स को तैनात करते हुए, GIGAnet के पास भारत का स्वतंत्र क्लाउड सिस्टम है । जो इन आंकड़ों को भारी मात्रा में समायोजित करने के लिए सबसे मजबूत भविष्य के लिए तैयार नए युग के लिए गतिशील नेटवर्क बनाता है ।

VI GIGAnet एक 4G इंटीग्रेटेड सर्विस है । जिसके जरिए VI अपने GIGAnet के यूजर्स को 5Gbps तक की स्पीड वाले इंटरनेट का अनुभव देगी ।

VI GIGAnet Best Plans In 2020 ?

Recharge PlanData BenefitValidityCallingSMS
Rs 19200MB2 DaysUnlimitedNIL
Rs 991GB18 DaysUnlimited100
Rs 1292GB24 DaysUnlimited300
Rs 1492GB28 DaysUnlimited300
Rs 1991GB per Day24 DaysUnlimited100/Day
Rs 2191GB per Day28 DaysUnlimited100/Day
Rs 2491.5GB per Day28 DaysUnlimited100/Day
Rs 2694GB56 DaysUnlimited600
Rs 2994GB per Day28 DaysUnlimited100/Day
Rs 3796GB84 DaysUnlimited1000
Rs 3983GB per Day28 DaysUnlimited100/Day
Rs 3993GB per Day56 DaysUnlimited100/Day
Rs 4494GB per Day56 DaysUnlimited100/Day
Rs 4991.5GB per Day70 DaysUnlimited100/Day
Rs 5551.5GB per Day77 DaysUnlimited100/Day
Rs 5583GB per Day56 DaysUnlimited100/Day
Rs 5993GB per Day84 DaysUnlimited100/Day
Rs 6994GB per Day84 DaysUnlimited100/Day
Rs 149924GB365 DaysUnlimited3600
Rs 23991.5GB per Day365 DaysUnlimited100/Day

VI Giganet 449 rs Plan

यह प्लान 449 रूपए का 56 दिनों की वैधता के साथ आता है, जो एक यूजर्स को प्रतिदिन 2GB अतिरिक्त डेटा के साथ 2GB डाटा देता हैं । इस प्लान में हर दिन 100 एसएमएस फ्री और इसके साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल की भी सुविधा है ।

                       VI Giganet 819 rs Plan

ये प्लान 819 रूपए का 84 दिनों के लिए 2GB प्रतिदिन डाटा के साथ आता है । इस प्लान में भी 449 रुपए प्लान की तरह पर डे 100 s.m.s. फ्री और इसके साथ सभी नेटवर्क पर लोकल और नेशनल अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देता है ।

VI Giganet 1499 rs Plan

1499 रुपए की इस प्लान में 365 दिनों की वैधता के साथ आता है । जो यूजर्स को कुल 24GB Data प्रदान करता है । इस प्लान मैं भी सभी नेटवर्क के लिए कॉलिंग अवेलेबल है और इसी के साथ 3600 एसएमएस भी मिलते हैं ।

VI Giganet 405 rs Plan

ये प्लान आपको 28 दिनों की वैधता के साथ 90 जीबी डाटा प्रदान करता है । इस प्लान में हर दिन 100 एसएमएस फ्री और साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कौन की भी सुविधा है । और इसके साथ एक धमाकेदार ऑफर है, Zee5 का Premium Subscription 1 Year के लिए फ्री है ।

                         VI Giganet 699 rs Plan

यह प्लान आपको प्रतिदिन 2GB + 2GB Data प्रदान करता है यानी 4GB प्रतिदिन 84 दिनों की वैधता के साथ, और साथ ही अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस बिल्कुल फ्री ।

अभी हाल ही में Vodafone Idea(VI) ने दिल्ली सर्कल में दो नए प्रीपेड प्लांस लॉन्च किए हैं जिनकी कीमत Rs 109 और Rs 169 रखी गई है और यह अनलिमिटेड टॉक टाइम ऑफर करता है। Vodafone Idea ने दिल्ली सर्कल में Rs 46 वाले अपने प्लान की उपलब्धता को बढ़ा दिया है। प्लान को कुछ दिन पहले केरल में पेश किया गया था और प्लान में 100 लोकल ऑन-नेट नाइट मिनट मिलते हैं और इसकी अवधि 28 दिन है।

Vodafone Idea के Rs 109 के प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल+नेशनल कॉल), 1GB डाटा और 300 SMS मिलते हैं और इस प्लान की अवधि 20 दिन की है। प्लान में वोडाफोन प्ले और Zee5 का सब्स्क्रिप्शन भी मिल रहा है।

Rs 169 के नए प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 1GB डाटा और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं और इसकी अवधि 20 दिन है। प्लान में Vodafone Play और Zee5 का सब्स्क्रिप्शन मिल रहा है। ये दोनों प्लांस दिल्ली सर्कल में उपलब्ध है और ये प्लांस दिल्ली में आइडिया सेल्यूलर ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध हैं।

Rs 46 के plan को कुछ दिन पहले केरल में पेश किया गया था और अब इसका लाभ दिल्ली सर्कल में भी उठाया जा सकता है। यह प्लान 100 लोकल ऑन-नेट (वोडाफोन से वोडाफोन) नाइट मिनट ऑफर करता है और इसकी वैधता 28 दिन की है। इन नाइट मिनट का उपयोग रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक किया जा सकता है। वाउचर में लोकल और नेशनल कॉल की दर Rs 2.5 पैसा प्रति सेकंड रहती है।

Rs 46 का नया प्लान दिल्ली सर्कल में आइडिया सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है। कंपनी Rs 24 की कीमत में एक प्लान ऑफर करती है जिसमें 100 लोकल ऑन-नेट नाइट मिनट मिलते हैं लेकिन इसकी वैधता केवल 14 दिन है।

मैं आशा करता हूं कि मैंने आपके सभी सवालों के जवाब सही से दिए होंगे अगर आपका कोई भी डाउट है तो आप मुझे कमेंट सेक्शन में जरूर पूछ सकते हो मैं आपका जरूर रिप्लाई करूंगा आपका प्यार हमारे साथ बनाए रखिएगा आप से अलविदा लेना चाहूंगा मिलते हैं एक और इनफॉर्मेटिव पोस्ट के साथ धन्यवाद !

Leave a Comment