₹399 रुपए के इस प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा और प्रतिदिन 100 s.m.s. का फायदा मिलेगा। वही ₹399 पोस्टपेड डिजिटल एक्सक्लूसिव प्लांट में 40 जीबी डाटा और 100 एसएमएस मंथली पैक के साथ अतिरिक्त डेढ़ जीबी डाटा मिलेगा।
खास बातें
- वोडाफोन आइडिया ने नए सिम लेने वालों के लिए कुछ विशेष प्लान पेश किए हैं।
- 399 रुपयों का नया प्लान प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही ग्राहकों के लिए कंपनी उपलब्ध करवाने वाली है।
- इंटरनेट डाटा और एसएमएस काफी फायदा उठा सकेंगे ग्राहक।
वोडाफोन आइडिया ने एक नए डाटा डिजिटल एक्सक्लूसिव प्लान पेश किया है। नहीं प्लान केवल इन ग्राहकों के लिए है जिन्होंने कंपनी के नए सिम लिए हैं अब यहां प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों प्लान के रूप में आपको उपलब्ध कराए जाएंगे लेकिन यह विशेष रूप से vodafone-idea की वेबसाइट पर ही उपलब्ध होंगे।
Vi 399rs Plan
प्रीपेड प्लान डाटा और s.m.s. का लाभ आप उठा सकते हो और साथ ही ₹297 के प्लान से अधिक वैलिडिटी आपको मुहैया कराई जाती है ₹399 पोस्टपेड डिजिटल एक्सक्लूसिव प्लान रोल ओवर के साथ 150GB अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा और साथ ही साथ आप एसएमएस का भी लाभ उठा सकेंगे।
वोडाफोन आइडिया ग्राहक कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से अगर आप नया सिम खरीदते हो तो ₹399 का प्लान का विकल्प चुन सकते हो यहां प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही ऑप्शन के साथ अवेलेबल है ₹399 के प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन डाटा की बात करें तो 1.5 जीबी डाटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस आपको मिलेंगे जिसका लाभ उठा सकते हो यह 56 दिन की वैलिडिटी ग्राहक Vi Movies & TV का फ्री सब्सक्रिप्शन भी आपको मिलने वाला है। प्लान की वैधता की बात करें तो पुराने ₹297 के यह प्लान से ज्यादा है जिसमें ग्राहकों को केवल 28 दिनों की वैलिडिटी मिला करती थी।
वोडाफोन आइडिया अपनी ₹399 के पोस्टपेड डिजिटल एक्सक्लूसिव प्लान में 40 जीबी डाटा और 100 एसएमएस पर मंथ के साथ एक्स्ट्रा 150 जीबी डाटा आपको मिलता है। और अतिरिक्त डेटा की वैधता के साथ आपको यहां 6 महीने की वैधता मिलेगी। आपको 200gb के रोल और सुविधा भी यहां मिलने वाली है इस प्लान के साथ अतिरिक्त लाभ में आप वोडाफोन आइडिया की मूवीस और टीवी कि फ्री सब्सक्रिप्शन की सदस्यता ले सकते हो।
₹399 के वोडाफोन आइडिया प्लान खरीदने के लिए आपको वोडाफोन आइडिया की वेबसाइट पर आपके कांटेक्ट नंबर और पता दर्ज करना होगा और आर्डर पूरा करने के लिए आपको उसी नंबर पर आए हो ओटीपी को डालकर यह पैक ले सकते हो
इसके साथ-साथ कंपनी ₹97, ₹197, ₹297 और ₹497 और एक 647 रुपए के फर्स्ट रिचार्ज प्लान आपको देती है, जिसे ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदी किया जा सकता है यह सभी विभिन्न वैलिडिटी के प्लान और डाटा लिमिट के साथ आते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज, स्मार्टफोन रिव्यू और पॉपुलर मोबाइल फोंस पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए हमारी पोस्ट को रेगुलर पढ़ते रहिए और हमें फॉलो कीजिए।