Tata Altroz XM+ . शानदार फीचर्स के साथ प्रीमियम Altroz का नया वैरियंट लॉन्च कर दिया है, कीमत मात्र 6.6 लाख से सुरु

Tata Altroz XM+ price – Tata Motors ने मारकेट में उतारा टाटा Altroz कार का नया वेरियंट यहां हम जानने वाले है, इस कार के फीचर्स और प्राइस के बारे में।

Tata Altroz XM+ Price in India – टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में ग्रहकों को पूरा लुभाने की कोसिस कर रही है, इसी बीच tata ने उतारा Altroz XM+ का प्रीमियम लुक में पेस किया है, इस कार में आप को बता दे कि केवल पेट्रोल वेरियंट ही मार्केट में उतारा गया है,

इस कार को बहरीन फीचर में साथ बाजार में उतारा गया है, यह कार ग्राहकों की पहली पसन्द बनती दिख रही है। आइये जानते है इस कार के मुख्य फीचर प्राइस के बारे में।

Tata Altroz XM Feature in Shorts

Tata Altroz XM+ की कीमत 6.6 लाख रुपये से सुरु होती है, इस वैरियंट में एंड्रॉयड ऑटो (Android Auto) और एप्पल कार प्ले (Apple Air Play) के साथ 7Inch का स्क्रीन दिया गया है जो टच होने वाला है

इस कार में 16 inch की व्हील और व्हील कवर , एस्टेयिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल दिया गया है, इस मे वाईस रिकग्निशन भी दिया गया है

इस कार में पावर विंडोज, ड्राइव मोड्स, ABS और EBD के साथ रियर पार्किंग सेंसर और ड्यूल फ्रंट एयरबैग दिए गए है ।

Altroz XM में 1.5 लीटर का डीज़ल इंजन और 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, बता दे कि डीज़ल इंजन 90 BHP का अधिकतम पावर और 200Nm का पीक तर्क जनरेट करता है।

पेट्रोल इंजन 85bhp की पावर व 114 Nm पीक तरक देता है, आप को बताते चले कि दोनों ही इंजेन 5 स्पीड मेनुअल गियरबॉक्स के साथ आते है। साथ ही बता दे कि इस कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है।

Leave a Comment