Samsung Galaxy Tab A7 मैं आपको वीडियो और फोटो के लिए 8 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा इसमें दिया जाने वाला है। और उसके साथ ही 30FPS का ये एचडी वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए सक्षम है। और इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल का बेहद अच्छा सेल्फी कैमरा मौजूद है।

Highlights
- Samsung Galaxy Tab A7 में 10.4 इंच की इसमें बड़िसी स्क्रीन इसमें दी गई है।
- Samsung Galaxy Tab A7 में 7,040mAh की पॉवरफुल बैटरी इसमें मौजूद है।
- इसमे प्रोसेसर क्वालकॉम Snapdrogan 662 प्रोसेसर इस टॅब मे आनेवाला है।
Samsung Galaxy Tab A7 को भारत मे लॉन्च करने के बाद देखते है इस मे किस तरह की लोग रूचि रखते है, एक प्रभावशाली स्पेसिफिकेशन और अच्छी खासी किंमत के साथ यह टेबलेट मार्केट में आने वाला है।
LTE और WiFi दोनों ही वेरिएंट में यह टैबलेट उपलब्ध होने वाला है।इसके अलावा आपको तीन कलर मैं से एक चॉइस करना होगा क्योंकि इसमें तीन कलर ऑप्शन दिए गए हैं।
Samsung galaxy Tab A7 price in India and availability and features
Samsung Galaxy Tab A7 के वाईफाई वेरिएंट की कीमत भारत में आपको ₹17999 देकर यह ले सकते हो।
वहीं अगर आप इसका LTE वेरिएंट लेना चाहते हो तो आपको इसके लिए ₹21999 की राशि अदा करनी होगी। अगर आपको हम बता दें इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो यह टैबलेट आपको डार्क ग्रे और गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ इसे आप खरीद कर अपना बना सकते हो।
SAMSUNG.COM पर वह ऑनलाइन पोर्टल या कुछ चुनिंदा रिटेल स्टोर पर Samsung Galaxy Tab A7 की प्री बुकिंग आप कर सकते हो हालांकि सैमसंग ने अभी फिलहाल आधिकारिक तौर पर इस टैबलेट की सेलिंग करने की तारीख का खुलासा किसी भी तरह से नहीं किया है।
इसीलिए प्री बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को कीबोर्ड कवर महज ₹1875 में खरीदी के लिए अवेलेबल हो सकता है जिसकी असल कीमत ₹4499 है। अगर आप आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड से या डेबिट कार्ड के साथ शॉपिंग करते हो तो आपको ₹2000 का भारी भरकम क्या मिलने वाला है जो कि आपके लिए अच्छा ऑफर हो सकता है।
Samsung Galaxy Tab A7 Specifications
Samsung Galaxy Tab A7 Android 10 Based One UI 2.5 Works On. अगर इसकी डिस्प्ले पिक्चर की बात करें तो इसमें टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है इसके साथ ही इसके प्रोसेसर की बात करें तो इस टैबलेट में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 662 प्रोसेसर के साथ यह टैबलेट आता है। जिसके साथ आप को 3 जीबी की रैम इस टेबलेट में मिलने वाली है इसके अलावा इसमें आपको 32GB का स्टोरेज इसमें दिया गया है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट लेकर 1टीबी तक बढ़ा सकते हो।
फोटो और वीडियो ग्राफी के शौकीन लोगों के लिए इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का रियल कैमरा दिया गया है। जोकि 30fps एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए सक्षम है, है ना गजब की बात। और हां भाई सेल्फी नहीं खींचनी है क्या सेल्फी कैमरा की क्वालिटी भी तो जान लो 5 मेगापिक्सल का भी इसमें सेल्फी कैमरा दिया गया है अब आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आपके लिए अच्छा है या नहीं अब भाई कीमत उस हिसाब से तो क्वालिटी होगी ना।
Samsung Galaxy Tab A7 में कनेक्टिविटी के लिए LTE, डुअल बेंड वाईफाई, Bluetooth 5.0, GPS, ग्लोंन्स, Beidou, Galileo, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए आपको यूएसबी टाइप सी पोर्ट इसमें दिया गया है इसके अलावा इस टेबलेट में 7040 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। और इसके सेंसर के बारे में बात करें तो, Samsung Galaxy Tab A7 मैं एक्सलेरोमीटर, जायरो सेंसर, Geomagnetic Sensor, Hall Sensor और एंबिएंट लाइट सेंसर इसमें शामिल है। इस टैबलेट के वजन की बात करें तो 476 ग्राम है और इसके LTE वैरीअंट का वजन 477 ग्राम है।