नवंबर महीने में Samsung Galaxy M12 फोन US FCC की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। जिसमें यह कहा गया था कि इस फोन का मॉडल कोड EB-BM207ABY वाली बैटरी से लैस होगा। इस स्मार्टफोन की बैटरी 6000 एमएएच की होने वाली है।

HIGHLIGHTS
- Samsung Galaxy M12 मैं आपको क्वाड वियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है
- Samsung Galaxy M21 CERTIFICATION पर पहले ही लिस्ट किया जा चुका है
- इस फोन में Exynos 850 का प्रोसेसर मिल सकता है
Samsung Galaxy M12 Smartphone कथित तौर पर थाईलैंड की एनबीटीसी सर्टिफिकेशन के आधार पर वेबसाइट पर लिस्ट किया जा चुका है हालांकि इस लिस्टिंग के माध्यम से स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी फिलहाल पूरी तरह से सामने नहीं आई है लेकिन यह गैलेक्सी M12 स्मार्टफोन कोई अन्य सर्टिफिकेशन के साथ वेबसाइट पर लिस्ट किया जा रहा है। इसके अलावा यह भी है कि यह फोन पिछले कुछ ही दिनों से गीकबेंच की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है स्मार्टफोन के कथित रेंडर्स को भी टीप्स्टर द्वारा पिछले महीने लिक किया जा चुका है। गैलेक्सी M12 सैमसंग का बजट स्मार्टफोन होने की पूरी संभावना है।
Rootmygalaxy की खबरों के अनुसार, SM-M127F/DS मॉडल नंबर के साथ एक स्मार्टफोन को थाईलैंड की एनबीटीसी वेबसाइट द्वारा सर्टिफाइड किया जा चुका है। इस मॉडल नंबर को Samsung Galaxy M12 से जुड़ा हुआ माना जाता रहा है। हालांकि इस फोन की लिस्टिंग की बात करें तो फोन में स्पेसिफिकेशन से संबंधित कोई भी जानकारी सामने नहीं बिल्कुल भी नहीं आती है, लेकिन पुराने सर्टिफिकेशन के आधार पर हम इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
ऐसे ही मॉडल नंबर SM-M127F/DS का स्मार्टफोन BIS CERTIFICATION पर पहले लिस्ट हो चुका है जिसको लेकर माना यह भी जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी M12 कहां ये अन्य वेरिएंट हो सकता है।
आपको बता दें कि नवंबर के महीने में सैमसंग गैलेक्सी M12 फोन यू एस एन सी सी वेबसाइट पर पहले ही लिस्ट किया जा चुका है। इसमें यह भी कहा गया था कि यह फोन EB-BM207ABY मॉडल कोड वाली बैटरी से जरूर लैस होगा जो कि 6000MH की पावरफुल बैटरी होगी। और उसके साथ ही सैमसंग गैलेक्सी एम 12 स्मार्टफोन की बैंक पैनल इमेज और रेंडर्स सामने आए थे जिसमें आपको कैमरा की बात करें तो क्वाड रीयर कैमरा सेटअप देखने को मिला हुआ था।