Renault Triber New Car in the market best feature

Renault Triber feature

आज हम बात करने वाले है Renault Triber बेस्ट कार के बारे में अगर आप 6लाख के अंदर के कार को देख रहे है तो यह विकल्प आप के लिए बेहतर होने वाला है, आज हम इस कार के फ़ीचर और प्राइस के बारे में जानेगे।

रेनॉल्ट ने नई triber को भारत मे लॉन्च कर दिया है, आप को बता दे कि कम्पनी ने 6 नए अपडेट किये है, साथ ही इस के प्राइस को भी बढ़ा दिया है तो आइए जानते है नए फीचर और प्राइस के बारे में ।

Renault Triber Variant

यह कार चार वेरियंट में उतारी गई है।

  • Renault Triber RXE
  • Renault Triber RXL
  • Renault Triber RXT
  • Renault Triber RXZ

इस कार में एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन बेस मॉडल RXE को छोड़कर बाकी सभी के साथ दिया गया है।
रीनॉल्ट Triber सीटिंग केप्सीटी इस कार में 7 लोगो को बैठने की जगह दी गयी है।

Renault Triber इंजन एस्पेसिफक्शन

इस कार में आप को क्रास ओवर MPB VS 6 नॉर्म्स से लैस 1.0 लीटर 3- सिलिंडर पेट्रोल इंजेन दिया गया है, यह इंजन 72Ps की power और 96 एनम का टॉर्क जनरेट करता है।

इस कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और Aamt गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है, कम्पनी Triber में ज्यादा पॉवरफुल 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी जल्द ही देने वाली है।

Renault Triber माइलेज

इस कार में कम्पनी के अनुसार 20Km का माइलेज देती है।

Renault Triber फीचर

इस कार में एस्टैण्डर 14 इंच व्हील के बजाय – 15 इंच के व्हील दिए गए है।

Renault triber मॉड्यूलर सीट

रीनॉल्ट Triber एक 7 सीटर कार है, इस कि सबसे बड़ी खासियत इस मे दो मॉड्यूलर सीटे दी गयी है, यानी आप को जरूरत ना होने पर आप इन को फोल्ड कर सकते है।

Renault Triber Price

Renault Triber की प्राइस 5.30लाख से सुरु होती है, और 7.82 लाख तक जाती है।

Leave a Comment