Realme Race का पहला लुक आप देख सकते हो और रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट Xu Qi Chase ने वेबो पर पर अधिकारीक टीजर लॉन्च किया है। Device कंपनी के नए सीरीज का हिस्सा बनने जा रहा है। आपको बता दें कि Realme Race को इस महीने की शुरुआत में टीज किया गया था जबकि कंपनी ने बताया कि कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट से लेंस नया फ्लैगशिप फोन लॉन्च करने की तैयारी में है।

Highlights
- Snapdragon 888 द्वारा Realme Race को संचालित किया जाएगा
- Realme Race मैं मौजूद होगा 64 मेगापिक्सल का एचडी क्वाड कैमरा
- 2021 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है रियलमी का नया फ्लैगशिप
Realme Race की कीमत अभी सामने आना बाकी है और स्मार्टफोन का पहला लुक पहले से ही सामने आ गया है। अब यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि लिक हुई इमेज इस महीने की शुरुआत में सामने आई थी और पता चल गया था कि फोन सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ आने वाला है लेकिन अब यह खबर झूठी लगने लगी है।
अब इस फोन के डिजाइन के बारे में बात करें तो Realme Race कंपनी की आगे आने वाली सीरीज के लिए कोड नेम है और यहां आधिकारिक नाम को बाद में पब्लिक किया जाएगा। टीजर के पहले लुक में Realme Race का रियर पैनल देखा जा सकता है। जिसे पावर डिजाइन मॉडल के साथ देखा जाने वाला है और यूनिक फिनिश के साथ आने वाला है। और रियर पैनल को सेंडस्टोन टेक्सचर आज आने वाला है।
Realme Race की Specifications की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 888 चिपसेट मिलने वाला है जो इसे 2021 की पहली तिमाही में आने वाला फ्लैगशिप मॉडल बनाएगा। टीजर इमेज से 64 मेगापिक्सल क्वॉड कैमरा सेटअप होने का पता चलता है। जो यह रैक्टेंगुलर मॉडल में आने की संभावना है। ऐसा हम रियल मी के अन्य फोन में भी पहले भी देख चुके हैं। अफवाह के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि डिवाइस को 120 वाट के फास्ट चार्जिंग के साथ इसका चार्जर आएगा।
Realme Race की ऑफिशियल लॉन्चिंग की तारीख अभी सामने नहीं आई है लेकिन टीजर इमेज से आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि फोन को जनवरी में लांच किया जाने वाला है। रियलमि ने यह पुष्टि की है कि फोन को स्नैपड्रैगन 888 द्वारा इसे संचालित किया जाने वाला है। Realme Race से पहले शाओमी स्नैपड्रैगन 888 से लैस पहले फोन Mi 11 को लॉन्च किया जा सकता है जो कि 25 दिसंबर को एंट्री लेने वाला है।