लिस्टिंग के अनुसार, Moto G Play (2021) में 720×1,600 Pixel Display और साथ-साथ 280 पीपीआई पिक्सेल की डेंसिटी दी जाती है। टीप्स्टर की खबरों के अनुसार इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले फीचर दिया जाने वाला है।

खास बातें
- Moto G Play (2021) में मिलेगी 3GB रैम
- Moto G Play (2021) Snapdragon 460 प्रोसेसर के साथ आने वाला है।
- Android 10 के साथ आने वाला है यह फोन
Moto G Play (2021) स्मार्टफोन पूरी तरह से गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में लिस्ट हुआ है, जिसमें स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फोन के फ्रंट की तस्वीर सामने आ गई है। और फोन के प्रोसेसर के बारे में कहा यह भी जा रहा है कि इसमें स्नैपड्रेगन 460 Processor दिया जा रहा है। और सेल्फी खींचने के लिए इसमें Notch दिया जाएगा। और साथ ही में इस फोन में मोटे बेजल्स मौजूद होने वाले हैं।
हालांकि फिलहाल पूरी तरह से साफ नहीं है की यह तस्वीर असल में Moto G Play (2021) की है या फिर या कोई है केवल प्लेसहोल्डर है। आपको हम बता दें कि, यह फोन पिछले महीने गीकबेंच की वेबसाइट पर भी लिस्ट हो चुका है, जहां इसके स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर इसमें होने की जानकारी सामने आई थी।
टीपस्तर @TTechinical के ट्वीट अनुसार Moto G Play (2021) स्मार्टफोन गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में पहले भी देखा जा चुका है, जहां इसके कुछ स्पेसिफिकेशन और इमेजेस सामने आ गए थे। यह स्मार्टफोन Snapdragon 460 Processor (SM4350) और Adreno 610 GPU के साथ आने वाला है और यह फोन 3GB रैम के साथ आने वाला है या फिर इसका 3GB रैम एक वेरिएंट भी हो सकता है। और यह फोन एंड्राइड 10 पर काम कर सकता है।
इस फोन की तस्वीर की बात करें तो, फोन का फ्रंट पैनल देखने को मिल सकता है जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए Notch मौजूद है और इसके सभी किनारे थोड़े मोटे हैं। इसके अलावा इस फोन में पावर और वॉल्यूम बटन दाई और स्तिथ होंगे। हालांकि यह Moto G Play (2021) की असल तस्वीर होने के बजाय केवल प्लेसहोल्डर तस्वीर होने की पूरी पूरी संभावना है।
आपको बता दें पिछले महीने Moto G Play (2021) स्मार्टफोन के गीकबेंच वेबसाइट पर लिस्ट होने की खबरें सामने आई थी। यहां से हमें यह पता चलता है कि फोन में स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर और 3GB रैम हमें मिल सकता है। इस फोन का सिंगल कोर स्कोर 253 और मल्टी स्कोर 1233 था।
इसके अलावा नवंबर की शुरुआत में टिप्स्टर ने टीवी हेमरस्टऑफर उर्फ़ OnLeaks ने मोटो फोन का रेंडर साझा किया था जिसे उस समय Motorola Moto G10 Play कहां गया था, लेकिन टिप्स्टर ने यह कहा था किस फोन का अभी तक नामकरण नहीं किया गया है और वह अभी कंफर्म नहीं है।
इस बात की पूरी पूरी संभावना है कि उनके द्वारा साझा किया रेंडर Moto G Play (2020) का भी हो सकता है। अगर यह बात सोच होती है तो उस तस्वीर में और गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग की तस्वीर में जमीन आसमान का अंतर है, ऐसे में दोनों भी फोन का डिजाइन आपको काफी अलग देखने को मिल सकता है।
ऐसे ही स्मार्टफोन रिव्यू और पॉपुलर फोन और साथ-साथ लेटेस्ट टेक न्यूज आपको हमारे यहां पूरी जानकारी मिलेगी तो आप हमें फॉलो करना बिल्कुल भी ना भूले।