How to get vi Sim Card Online & Offers And More

VI Sim Card Online

Vi (Vodafone- Idea ) Sim Card को ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए आप को निम्नलिखित नियमो का पालन करना होगा । आईये जानते है Vi Sim को ऑनलाइन किस तरह ख़रीद सकते है, और Best Offer के बारे में ।

Vodafone और Idea ने मिल के अपनी नई कम्पनी Vi को रजिस्टर्ड किया है, जिस में कम्पनी ने अपना ऑफर और बहुत कुछ बदल दिया गया है, जिस को आप को जानना बहुत जरूरी है, आप को बता दे कि Vi (Vodafone- Idea) ने अपनी नई सर्विस लांच किया है जिस में आप अपने घर पर Vi की Prepaid और Postpaid Sim कार्ड को मंगा सकते है।

” VI Sim Card को किस तरह ऑनलाइन प्राप्त करे” और बहुत कुछ खोज रहे है, यदि आप भी उसी के बारे में जानना चाहते है तो परेसान ना हो यहाँ हम ने सब कुछ बताया है जो आप को जरूरी है।”

How To Get Vi Sim Card

यदि आप अपने लिए या अपने परिवार के लिए VI Sim Card लेना चाहते है, तो आपको बता दे कि vi ने अपने ग्रहको के लिए बहुत आसान कर दिया है, साथ ही बता दे कि Vi कम्पनी सभी ग्रहको को Vi Movie & TV के साथ Zee5 की सर्विस Free में प्रदान कर रही है,और आप के घर पर सिम कार्ड को डिलेवरी दे रही है।

Buy Vi Sim Card Online

1- आप को Vi Sim card को Online ख़रीदने करने के लिए MyVi.in पर जाना होगा
2- जैसे ही वेबसाइट लोड होती है, फिर आप नीचे स्क्रोल करते हुए जाए, फिर आप को ‘Buy Vi Prepaid Sim Card’ और ‘ Buy Vi Postpaid Sim Card’ का विकल्प मिलेगा
3- अब आप को अपने चयन के अनुसार प्रीपेड या पोस्टपेड ऑफर की लिस्ट मिल जाएगी।
4- विकल्पों में से अपना पसन्दीदा Vi Plan चुने और आपको अपना व्यतिगत डिटेल्स सबमिट करने को कहा जायेगा। (व्यक्तिगत डिटेल्स जैसे – पूरा नाम , ईमेल आईडी, मोबाइल, नम्बर, और पिनकोड ) भरना होगा।

5- आपको “नया कनेक्शन खरीदने” “पोस्टपेड में अपग्रेड करने” और “मेरा नम्बर पोर्ट करने (MMP)” के बीच चयन करने के लिए कहा जायेगा।

6- “नया कनेक्शन खरीदे ” पर क्लिक करे।
7- अब आप को कई फ़ोन नम्बर दिखाए जायेगे, अपना पसंदीदा नंबर चुने, फिर आप को “Sim Card डिलेवरी” डिटेल्स प्रदान करना होगा, जिस में आप को अपना पता डालना होगा आप किस एड्रेस पर अपना सिम कार्ड मंगवाना चाहते है।
8- आप अपनी पसंद के अनुसार अपनी डिलेवरी की तारीख चुन सकते है।

9- ख़रीद की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आप को अपने किसी नंबर को OTP के द्वारा वेरिफाई करना होगा।
10- फिर आप पेमेंट सेक्शन में जा सकते है। और पेमेंट करें और आगे बढ़े।
इस तरह से आप का Vi Sim Card बुक हो जाएगा और दिए गए डेट से पहले या उसी डेट तक आप की sim कार्ड आप के एड्रेस पर डिलेवर कर दिया जाएगा।।

Prepaid Vi Best Plans

1- 647 Vi Pack
इस पैक में कम्पनी 1.5gb/day डेटा देती है, और साथ मे Unlimited Local Std Call देती है, इस पैक की वैधता 84 दिनों की होती है।

2- Vi 297 Pack

Vi के 297 रुपये के प्लान में कम्पनी 1.5gb Data/ दिन देती है, और साथ मे अनलिमिटेड लोकल एसटीडी कॉल भी प्रदान करती है, इस पैक की वैधता 28 दिनों की होती है।।

Note – Vi की सभी Sim Card Free Home Delivery होती है। इस का कोई चार्ज नही लिया जाता है।।

Leave a Comment